Spread the love

पोटका में वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन पिछले 4 महीना से उपलब्ध नहीं हो पाया…

जमशेदपुर/ पोटका:अभिजीत सेन

Advertisements

पिछले चार माह से सामाजिक सुरक्षा सर्वजन पेंशन योजना के तहत वृद्धा, विधवा, दिव्यांग एवं असहाय पेंशनधारियों को पिछले 4 माह से पेंशन की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। जिसको लेकर पोटका के पुटलुपूग के आम बागान में75 पेंशनधारियों की एक अहम बैठक हुई। जिसमें ग्राम प्रधान आशीष कुमार मंडल, अखिल झारखंड किसान समिति के लखन चंद्र मंडल, पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पात्र आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इस दौरान उपस्थित सभी पेंशनधारियों ने कहा कि पिछले चार माह से पेंशन की राशि नहीं मिलने से हम सभी के समक्ष दवा खरीदने एवं भोजन की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है | कई ऐसे एकल परिवार हैं उनके समक्ष और ज्यादा समस्या देखने को मिल रही है ।

इस संबंध में समिति के अध्यक्ष लखन चंद्र मंडल द्वारा 14 मार्च को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन एवं जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए अभिलंब पेंशन की राशि का भुगतान की मांग की गई थी । मगर एक माह बीत जाने के बाद भी पेंशन की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। जिसके कारण पेंशनधारी चुनाव आयोग से पेंशन भुगतान की सिफारिश कर रहे हैं।

Advertisements

You missed