Spread the love

रुचाप पंचायत में जमा हुए 1071 आवेदन,142 का हुआ निष्पादन

बाकी प्रक्रियाधीन, आवास योजना विभाग में जुटा भारी भीड़…

निरिक्षण करने पहुँचे जिला के उपायुक्त सह दंडाधिकारी अरवा

राजकमल…

चाण्डिल (परमेश्वर साव)  : राज्य सरकार द्वारा निर्देशित विगत 12 अक्टूबर से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन पंचायत स्तर पर हो रहा है l राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी महा अभियान के तहत राज्य भर के विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाकर लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

Advertisements

आज महा अभियान के तहत अनुमण्डल क्षेत्र के चाण्डिल प्रखण्ड के रुचाप पंचायत (मध्य विद्यालय प्रांगण, डेम रोड) में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम संपन्न हुआ l जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे ईचागढ़ विधायक सविता महतो तथा क्षेत्र के पंचायत स्तरीय जनप्रतिनधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया l इस दौरान ग्रामीणों द्वारा कुल 1071 आवेदन शिविर में जमा किया गया, जिसमें से 142 आवेदनों का जांचोपरांत त्वरित निष्पादन हुआ, शेष बचे आवेदन का निष्पादन जांचोपरांत जल्द से जल्द कर लिया जायेगा l
वहीं कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा परिसम्पत्तियों का वितरण किया गया l जिसमें मनरेगा अंतर्गत पाँच लाभुक सिधु मुर्मू, बिलोम मुर्मू, मंगल सोरेन, सम्भु बेसरा और मथरा लायेक का जॉब कार्ड बनाकर दिया गया l सामाजिक सुरक्षा सर्वजन पेंशन योजना के तहत कुल 18 लाभुकों को आवेदन स्वीकृत किया गया जिसमें से युधिष्ठिर लायेक, नियति सिंह सरदार संध्या लायेक, गीता गोप, सुकुरमनी मांझी का त्वरित पेंशन स्वीकृत हुआ l

फूलो झानो आशीर्वाद योजना के अंतर्गत जेएसएलपीएस के द्वारा 2 लाभुक सोमवारी देवी और रूपू सिंह सरदार को कुल 20 हजार का चेक दिया गया l सावित्री फुले किशोरी समृद्ध योजना के तहत कुल 220 आवेदन स्वीकृत कर लाभुकोंके बीच प्रमाण पत्र का वितरण भी भी किया गया l वहीं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तीन लाभुक चम्पा प्रामाणिक, बतासी भुईयां और साधना कुमारी तथा मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत दो लाभुक सिया कुमारी और रखी कुमारी को जिला उपायुक्त की उपस्थिति में क्षेत्र के जनप्रतिनधियों के हाथों प्रमाण पत्र दिया गया l गोदभराई योजना अंतर्गत सुमन किस्कू और मनीषा पोद्दार को पौष्टिक आहार प्रदान किया गया l अन्नप्राशन के तहत एक लाभुक सारांश प्रामाणिक को खीर और अन्य स्वादिष्ट व्यंजन खिलाकर मुँह जुट्टी कराया गया l बाल विकास परियोजना अंतर्गत लाभुक राजू सिंह सरदार को व्हील चेयर का वितरण जनप्रतिनिधियों के हाथों कराया गया l

वहीं कार्यक्रम के दौरान निरिक्षण करने पहुँचे जिला के उपायुक्त अरवा राजकमल ने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं से अवगत होकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया की ससमय ग्रामीणों द्वारा जमा किए गये आवेदनों का निष्पादन कर लिया जायेगा l इस दौरान जिला उपायुक्त मीडिया से मुखातिब होकर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार महा अभियान की विस्तृत जानकारी भी दिया l

मौके पर विशेष रूप से जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, प्रमुख अमला मुर्मू , मुखिया शकुंतला देवी, जिला परिषद ओम प्रकाश लायेक, मुखिया प्रतिनिधि बोनू सिंह सरदार, मनोहर सिंह सरदार, पप्पू वर्मा, अनुमण्डल पदाधिकारी रंजीत लोहरा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, अंचलाधिकारी प्रणव अम्बष्ठ, श्रमित सहायक दिलीप महतो, कृष्णा किशोर महतो, बुद्धेश्वर मार्डी उपस्थित थे l

Advertisements

You missed