Spread the love

अभाविप चाण्डिल ईकाई द्वारा शहीदों के तस्वीर पर पुष्प अर्पित

कर उन्हें याद किया, कहा की इन वीर सपूतों की बलिदान ही

आज भारत की शान है…..

चाण्डिल: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चांडिल नगर इकाई के द्वारा चांडिल स्थित विवेकानंद केंद्र हनुमान मंदिर परिसर में बैठक एक वैठक का आयोजन किया । बैठक के पूर्व शहीद दिवस के अवसर पर वीर शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव जी के फोटो पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

बैठक में मुख्य रूप से अभाविप के पूर्व जिला संयोजक आकाश महतो , पूर्व विभाग संयोजक शिबसेश्वर महतो एवं अभाविप झारखंड प्रदेश के निजी विवि सह संयोजक सनातन गोराई उपस्थित थे।

इस बैठक को संबोधित करते हुए आकाश महतो ने कहा की तत्कालीन भारत में अंग्रेजों द्वारा अत्याचार के खिलाफ वीर शहीद भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव ने हस्ते हस्ते अपनी देह को मां भारती के कुर्बान कर दिए थे, पूरे भारत में आजादी की क्रांति फैल और 1947 में देश पूर्ण रूप से आजाद हुआ । आकाश महतो ने कहा की इन वीर सपूतों की बलिदान ही आज भारत की शान है.

साथ ही सनातन गोराई ने छात्रों को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर प्रकाश डाला तथा संगठन की मजबूती पर विचार व्यक्त किया ।मौके पर मिथुन रुही दास,रमेश प्रमाणिक, मनोज सिंह,सुरेश महतो,कृष्ण सिंह,जगदीश महतो, डोमेन महतो आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed