Spread the love

अमूल इंडस्ट्रीज प्राईवेट .लिमिटेड. यूनिट-2 के कार्यरत मजदूर कम्पनी के विरोध में विभिन्न मांगों को लेकर किया हड़ताल, मजदूर के समर्थन में पहुंचे जिला परिषद् प्रतिनिधि ओम लायक अन्य समाज सेवी …..

 

चाण्डिल (परमेश्वर महतो)  सरायकेला-खरसावाँ जिले के चाण्डिल थाना अंतर्गत आसनबनी में एनएच 33 के समीप स्थित अमूल इंडस्ट्रीज प्राईवेट .लिमिटेड. यूनिट-2 के कार्यरत मजदूरों बोनस और बेतन बढ़ोत्तरी को लेकर शनिवार से कम्पनी के गेट पर हड़ताल पर बैठे ।

Advertisements
Advertisements

कार्यरत मजदूर ने कम्पनी के निर्देशक पर आरोप लगाय की कम्पनी कार्यभार के बाद मजदूरों के साथ लगातार शोषण किया जा रहा है । वही कार्यरत मजदूर ने कम्पनी से मांग रखी है किं मजदूरों को मूलभूत सुविधाएं तथा सभी प्रकार की सुरक्षा उपकरण मुहैया कराया जाय ।

12 घंटा के वजाय 8 घंटे मजदूरी कराया जाय साथ ही खाने के लिए मजदूरों को पर्याप्त समय दिया जाय । वही कार्यरत मजदूरों ने कम्पनी पर आरोप लगाया की मजदूरों का पीएफ एसआई नहीं काटा जाता है, रजिस्टर के वजाय सामान्य खाता में हाजरी बनाया जाता है कम्पनी स्थानिय मजदुरो को निकाला जा रहा है इस मामले पर मजदूरों की हड़ताल को समर्थन देने स्थानीय जिला परिषद प्रतिनिधि ओम प्रकाश लायेक स्थानीय समाजसेवी दिलीप चंद्र महतो, पूर्व उप-प्रमुख प्रबोध उरांव, उप-मुखिया प्रदीप महतो कम्पनी में शोषण के विरुद्ध धरना प्रर्दशन में शामिल हुये ।

Advertisements

You missed