Spread the love

हेंसाकोचा में हुआ कला यात्रा का आयोजन,नटराज कला केंद्र

चोगा ने कलाकारों को जागरूक किया …….

चाण्डिल (विद्युत महतो) सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के वित्तीय सहायता अनुदान योजना अंतर्गत नटराज कला केंद्र चोगा के द्वारा मंगलवार को सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड अंतर्गत हेंसाकोचा गांव में कलायात्रा (कला संगोष्ठी सह सांस्कृतिक कार्यक्रम) का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन मुख्य अतिथि पार्वती सोरेन उप मुखिया हेंसाकोचा पंचायत एवं ग्राम प्रधान कर्ण सिंह सरदार के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। उस्ताद शक्ति पद महतो एवं राहुल पुराण के द्वारा छाऊ नृत्य के विभिन्न तकनीकों जैसे चाल उल्फा झांप भाव भंगिमा आदि के बारे में दिखाया गया।

सामूहिक नृत्य अभ्यास के बाद उस्ताद देवनाथ सिंह मुंडा हेसाकोचा, चांडिल एवं नटराज कला केंद्र चोगा ईचागढ़ के कलाकारों के द्वारा छाऊ नृत्य की प्रस्तुति दी गई। मौके पर श्री योगेश्वर सोरेन, निरंजन सरदार, उस्ताद देवनाथ सिंह मुंडा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Advertisements

You missed