Spread the love

बिरसा मुंडा की शहादत दिवस ए.आई.डी.एस.ओ ने लिया संकल्प,

अपने हक और अधिकार की लड़ई लड़ने को तैयार …….

चाण्डिल:- ए.आई.डी.एस.ओ के चाण्डिल यूनिट के द्वारा कटिया ब्लॉक स्थित बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर मल्यार्पण कर शहादत दिवस मनाया । मौके पर उपस्थित ए. आई. डी. एस. ओ सराइकेला खरसावां जिला कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार महतो ने कहा आज झारखंड यहां प्राकृतिक संपदाओं से परिपूर्ण कोयले की नगरी और जंगलों का राज्य झारखंड 22 वर्षीय युवा हो चुका है ।

परंतु आज भी विकास के नाम पर जल जंगल जमीन विस्थापित से जुझाना पड़ रहा है । स्कूलों-कॉलेजों में शिक्षक नहीं है,एनईपी 2020 जैसे शिक्षा विरोधी नीति लागू करके शिक्षा का निजीकरण , व्यापारीकरण, सांप्रदायीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है, सैकड़ों युवा आज भी बेरोजगार हैं, प्रभात कुमार महतो ने कहा कि झारखण्ड अलग जिन उद्देशों से हुई है वह आज राजनिति के पेंच में पड़ा हुआ है ।

आज बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर ए.आई.डी.एस.ओ विरसा मुंडा के शहादत दिवस पर अपने हक ,अधिकारों के लिए संकल्प लिया । कार्यक्रम में उपस्थित जिला कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार महतो, चांडिल लोकल कमेटी इंचार्ज युधिष्ठिर प्रमाणिक, राजा प्रमाणिक, प्रकाश कुमार थे ।

Advertisements

You missed