Spread the love

अपने फुफेरे भाई की दशकर्म में शामिल होने आए मुख्यमंत्री

हेमंत सोरेन और उनके पिता झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन…..

सरायकेला। अपने फूफेरे भाई स्वर्गीय किशोर टूडू के दशकर्म में शामिल होने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके पिता झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन चांडिल के चाकुलिया गांव पहुंचे। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी।

इस अवसर पर चाकुलिया गांव पहुंचने पर पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने दिवंगत फुफेरे भाई किशोर टूडु के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दिए। मौके पर झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन द्वारा भी दिवंगत किशोर टूडू को श्रद्धांजलि देते हुए शोक में डूबे परिजनों का ढांढस बंधाया गया। बताते चलें कि मुख्यमंत्री के फूफेरे भाई स्वर्गीय किशोर टूडू का बीते 8 फरवरी को असामयिक निधन हो गया था।

बृहस्पतिवार को किए गए दशकर्म कार्यक्रम में इचागढ़ विधायक सविता महतो, झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता दर्जनों की संख्या में मौजूद रहे। इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई को लेकर जिला प्रशासन की पूरी टीम उपायुक्त अरवा राजकमल के नेतृत्व में मुस्तैद दिखी।

Advertisements

You missed