Spread the love

यूजी के नामांकन की मांग को लेकर एआईडीएसओ का

प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिले….

चाण्डिल (परमेश्वा साव) एआईडीएसओ जमशेदपुर नगर कमिटी के द्वारा महिला विश्वविद्यालय की कुलपति अंजिला गुप्ता से मिला और ज्ञापन सौंपा नगर अध्यक्ष शुभम झा ने कहा कि विश्वविद्यालय बनने के बाद प्रत्येक विषय में सीट की बढ़ोतरी होनी चाहिए, लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा सीट की कटौती कर छात्राओं को शिक्षा के अधिकार से वंचित किया जा रहा है। एआईडीएसओ यह मांग करती है कि सभी छात्राओं का नामांकन सुनिश्चित किया जाए,अन्यथा छात्र संगठन एआईडीएसओ छात्राओं के साथ उग्र आंदोलन को बाध्य होगी जिसकी जिम्मेवारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
मौके पर कार्यक्रम में जिला सचिव सोनी सेनगुप्ता, नगर अध्यक्ष शुभम कुमार झा, नगर उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, आदित्यपुर नगर अध्यक्षा नंदनी कुमारी, सचिव लकीकांत पातर, वंदना मांझी, प्रेमचंद टूडू, खुदीराम हंसदा,राजेश गोप सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल थे।

You missed