Spread the love

डोबो संयुक्त ग्राम सभा की बैठक, ग्राम सभा का किया जा रहा है

सशक्तिकरण,सर्वजनिक भूमि पर ग्राम सभा की अधिकार ……

चाण्डिल (कल्याण पात्रा) चाण्डिल अनुमण्डल क्षेत्र में पीछले कई वर्षो से जमीन माफिया द्वारा सरकारी और गैर सरकारी सर्वजनिक स्थलों को स्थानतरण किया जा रहा है जिसे लेकर कपाली ओपी अंतर्गत डोबों स्थित चिरूगोड़ा में संयुक्त ग्राम सभा मंच की बैठक जमीन के विभिन्न समस्याओं को लेकर आम बैठक का आयोजन किया । वही बैठक में डोबो ग्राम सभा को सशक्तिकरण और विस्तार किया गया । ताकि सरकारी और गैर सरकारी सर्वजनिक स्थलों को स्थानतरण से रोका जाय ।

कपाली ओपी अंतर्गत डोबों स्थित चिरूगोड़ा में संयुक्त ग्राम सभा मंच की बैठक जमीन के विभिन्न समस्याओं को लेकर आम बैठक का आयोजन किया । इस वैठक में करमु मार्डी, अनुप महतो, रूपाय सहीत सैकड़ों ग्रामीण भाग लिये । करमू मार्डी ने बताय की ग्राम पंचायत चुनाव के परिपेक्ष ग्राम सभा को यह अधिकार है कि बिना ग्राम सूचना के सरकारी भूमी, वन विभाग के जल जंगल जमीन और सार्ववजिनिक भूमि पर अधिकार है । बिना ग्राम सभा की स्वीकृती के बिना भूमि का स्थान्तरण नही किया जा सकता है फिर भी डोबो में जमीन माफिया वन विभाग, सरकारी सर्वजनिक भूमि को स्थान्तारण किया जा रहा है जिसकी सूचना ग्रामसभा को भी नही दी जा रही है । ऐसे में संयुक्त ग्रामसभा की बैठक कर ग्राम सभा को सशक्ति करने की दिशा में ग्राम सभा के मंत्रीमण्डल का विस्तार किया जा रहा है । ताकी वन विभाग के जल जंगल जमीन और सरकारी भूमि के सर्वजनिक स्थलों की रक्षा हो सके ।