Spread the love

कपाली ओपी ने 24 घंटे में चोरी के समान को किया बरामद,

चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल….

चांडिल (कल्याण पात्र) कपाली ओपी क्षेत्र के बंधुगोड़ा में गुरुवार की रात्रि को मो0 अरमान ने शहनाज बेगम के घर का ताला तोड़कर घर चोरी का घटना का अंजाम दिया । चोरी के दौरान धर में रखे सोना एवं चांदी के जेवरात,तीन कलाई घड़ी समेत करीब डेढ़ लाख रुपया की संपति की चोरी किया था ।

घटना के बाद एसडीपीओ संजय सिंह के निर्देश पर ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी कर कपाली के सफरुद्दीन मस्जिद के पास रहने वाले मो0 अरमान को उसके घर से चोरी गई जेवरात और अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार किया । वही इस मामले की खुलासा करते हुये चांडिल एसडीपीओ संजय सिंह ने बताया की पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर चोर और चोरी की गई समान के साथ गिरफ्तार किया । पुलिस ने मो0 अरमान के अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। उन्होंने बताया की गुरुवार को शाहनबाज बेगम जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर गई हुई थी। शुक्रवार की जब वह घर पहुंची तो देखा की उसके घर का दरवाजा टूटा हुआ है तथा आभूषण एवं अन्य सामग्री गायब है। वही कपाली ओपी में लिखित शिकायत के 24 घंटे भीतर चोरी के समान के साथ चोर की गिरफ्तारी किया गया और सरायकेला जेल भेजा गया ।

संजय सिंह (एसडीपीओ CHANDIL)

Advertisements

You missed