Spread the love

झारखण्ड मानवाधिकार संघ ने कुकडू

प्रखण्ड कमिटी  का गठन किया गया,

सर्वसम्मति से लालमोहन गोप को

अध्यक्ष बनाया गया….

चाण्डिल : झारखण्ड मानवाधिकार संघ ने चाण्डिल अनुमण्डल स्तरीय कमिटी का विस्तार करते हुये आज गुरूवार को कुकड़ू प्रखण्ड कमिटी का गठन संघ के सलाहकार महाबीर गोप के अध्यक्षता में किया गया । बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश किनू भी उपस्थित थे । महाबीर गोप द्वारा अध्यक्षता करते हुये प्रखण्ड कमिटि का गठन किया गया । सभी सदस्यों को पद और पदभार दिया गया । साथ ही सभी सदस्यों ने मानवाधिकार के नियमों को सअक्षर पालन करने का संकल्प लिया । ईचागढ़ में हो रहे भष्ट्राचार के खिलाफ आन्दोलन कर न्याय दिलाने के दिशा में इमानदारी पूर्वक कार्य करने का निर्देश प्रदेश अध्यक्ष दिनेश किनू ने दी ।
सलाहकार महावीर गोप ने प्रखण्ड कमिटी का गठन करते हुये सभी सदस्यों एवं पदाधिकारी के नामों की घोषणा किया । अध्यक्ष पद के लिए लालमोहन गोप को सर्वसम्मति से चयन किया गया । वही उपाध्यक्ष विवेक सिंह बाबू एवं इंद्रजीत सिंह मुंडा, सचिव मनोरंजन सिंह एवं सह सचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार गोप, एवं रविंद्र महतो, संगठन सचिव विनोद महतो एवं गोविंद महतो, सहायक संगठन सचिव देशबंधु महतो एवं सुभद्रा सिंह मुंडा, कार्यकारिणी सदस्य राम पद महतो, कृष्ण चंद्र पोद्दार, अनादि कुमार गोप,़ गुिणता महतो, मोहम्मद हुसैन, विवेकानंद महतो विश्वजीत महतो, अर्पणा घीवर, सुवती भुइयां, गणेश चंद्र महतो, कैलाश सिंह मुंडा ने संघ की सदस्याता एवं पदभार दिया गया ।

Advertisements
Advertisements

You missed