Spread the love

चाकुलिया: विलय हुए विद्यालयों में पानी, बिजली और शौचालय की व्यवस्था का नगर प्रबंधक मोनीस सलाम ने किया निरीक्षण

Advertisements

चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित विलय किये जा चुके मिस्त्रीपाड़ा प्राथमिक विद्यालय और कस्तूरबा मध्य विद्यालय में पानी, बिजली और शौचालय की व्यवस्था का नगर पंचायत के नगर प्रबंधक मोनीस सलाम ने जायजा लिया. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन बूथों पर पानी, बिजली और शौचालय व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गया है. विदित हो कि विलय के बाद से उक्त दोनों विद्यालय बंद हैं. इसलिए इन दोनों विद्यालयों में शौचालय और पानी की व्यवस्था चरमरा गई है. नगर प्रबंधक मोनीस सलाम ने बताया कि इन विद्यालयों में पानी शौचालय और बिजली की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी. मतदान करने पहुंचे मतदान कर्मियों और वोट देने आने वाले वोटरों को किसी तरह की परेशानी ना हो. लोक सभा चुनाव को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है. चुनाव की चर्चा विभिन्न चौक और चौराहे पर होने लगी है. बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के चाकुलिया प्रखंड में 109 मतदान केंद्र हैं. 15 क्लस्टर हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 99,847 है. इनमें पुरुषों से महिला वोटरों की संख्या अधिक है. पुरुष वोटरों की संख्या 49801 है. वहीं महिला वोटरों की संख्या 50,045 है.

Advertisements

You missed