Spread the love

अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे विस्थापित

अनशनकारियों से मिले : सविता महतो

Chandil चांडिल पुनर्वास कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठे 116 गांव के विस्थापितों से मिलने सोमवार को विधायक सविता महतो अनशन स्थल पहुंचे। इस दौरान विधायक ने आमरण अनशन पर बैठे विस्थापितों से उनके मांग के बारे में जाना। साथ ही विधायक ने आमरण अनशन पर बैठे विस्थापितों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही उनके मांग को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष रखेंगे।

Advertisements
Advertisements

उन्होंने कहा चांडिल डैम के विस्थापितों की समस्या को लेकर मेरे पति स्वर्गीय सुधीर महतो पहले भी समस्या का समाधान किया है और मै भी विस्थापितों की हर समस्या के समाधान के लिए दिन-रात लगी हुई हूं। इसके पूर्व भी मैं मुख्यमंत्री से मिलकर स्वर्णरेखा परियोजना में एडी का पदस्थापन, विस्थापितों के मुआवजा हेतु 61 करोड़ों रुपया, हजारों विकास पुस्तिका बनाने जैसे काम हमने किया है और अभी भी जो भी विस्थापित परिवारों का समस्या है उसे भी मुख्यमंत्री के समक्ष रख कर जल्द समाधान करने का प्रयास करूंगा। मौके पर केंद्रीय सदस्य गुरु चरण किस्कु, काबलु महतो, झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, राहुल वर्मा, धरमु गोप, शिव शंकर लायेक आदि उपस्थित हुए।

Advertisements

You missed