गौरांगकोचा निवासी का विधायक ने कराया टीएमएच से 75
हजार का बिल माफ…..
CHANDIL (SUDESH KUMAR ) ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के गौरांगकोचा निवासी सत्येन प्रामाणिक के पत्नी संगीता प्रमाणिक के डिलीवरी समय से पूर्व जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में हो गया। डिलीवरी होने के बाद नन्हे बच्चे की तबीयत बिगड़ गई है।
परिजनों ने बच्चे के बेहतर इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया। टीएमएच में 17 दिन इलाज के बाद बच्चा स्वास्थ्य हुआ और अस्पताल में ईलाज का बिल 75 हजार रुपया हो गया। वही परिजनों ने अस्पताल का बिल चुकाने में असमर्थता जताते हुए इसकी जानकारी विधायक सविता महतो को दिया।
विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रबंधन से वार्ता कर 75 हजार रुपए का बिल माफ कराते हुए बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दिलाया और घर भेजवाया। उक्त बात की जानकारी केंद्रीय सदस्य काबलु महतो ने दिया।
Related posts:
RAJNAGAR NEWS :- कालाझरना नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई भव्य कलश ...
Ranchi : 10 दिसम्बर को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित मानव अधिकार दिवस पर झारखंड से आयोग ने मनोज क...
SARAIKELA : श्री सीमेंट कंपनी द्वारा पशु चारा का इंधन के रूप में किया जा रहा है उपयोग; भाजपा नेता मन...
