Spread the love

चाण्डिल वासियों को विधायक सविता महतो ने दिया सड़क

और चेक डेम का सौगात….

चाण्डिल (परमेश्वर साव) : ईचागढ़ विधानसभा के चाण्डिल प्रखण्ड अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास रविवार को विधायक सविता महतो और जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया l आपको बता दें आज चाण्डिल प्रखण्ड के आसनबनी पंचायत के रामगढ़ में 2. 48 कि.मी. सड़क, चौका पंचायत के दुबराजपुर में एनएच 33 से चांदुडीह होते हुए रोयाडीह तक 5.70 कि.मी. सड़क तथा चिलगु पंचायत के भुयांडीह में चेक डेम का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत लगभग 5 करोड़ कि लागत से होना है जिसका आज ईचागढ़ के विधायक सविता महतो और जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक ने विधिवत शिलान्यास नारियल फोड़कर शिलान्यास पट का अनावरण करके किया l वहीं विधायक सविता महतो का कहना है कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सड़क का सुदृढ़करण होने से यहाँ के ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी और ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों कि गति में तेजी आयेगी l

मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य सह झामुमों नेता ओम प्रकाश लायेक, झामुमों केन्द्रीय सदस्य काब्लू महतो, झामुमों प्रखण्ड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, मुखिया कुनाराम मांझी, निताई उरांव, सुदामा हेम्ब्रम, अर्जुन सिंह मुंडा, हलधर घाटवाल, शिव शंकर लायेक, मिलन तन्तुबाई आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Advertisements

You missed