Spread the love

सिंहभूम कॉलेज चांडिल के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में

विधायक सविता महतो शामिल, महिला छात्राओं के विशेष

सुविधा उपलब्ध करवाने की अश्वाशन दी ……

 

चांडिल । सिंहभूम कॉलेज चांडिल में बुधवार को कॉलेज स्टाफ कक्ष में ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र की विधायक सविता महतो की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक संपन्न हुई । इसमें आमंत्रित सदस्य के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ मनोज महापात्र , शिक्षाविद प्रोफेसर अख्तर हसन एवं गुरुपद महतो , कॉलेज संस्थापक प्रतिनिधि के रूप में अशोक महतो सम्मिलित हुए । बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के बैठक में कॉलेज के समुचित उन्नयन के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श के बाद इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया । इसमें विद्यार्थी केंद्रित विषयों पर विशेष जोर दिया गया । बैठक में कॉलेज में अतिरिक्त बेंच डेस्क , टेबल कुर्सी , कक्षाओं के लिए स्मार्ट बोर्ड , स्वच्छ शीतल जल की व्यवस्था , विभिन्न विभागों में डेस्कटॉप आदि की खरीद को हरी झंडी प्रदान की गई ।

महाविद्यालय में बड़ी संख्या में महिला छात्राओं के मद्देनजर उनके लिए एक विशेष कक्ष की व्यवस्था की मांग रखी गई जहां माताएं अपने शिशुओं को स्तनपान करा सकेंगी। इस कक्ष में शिशु एवं माता दोनों के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी । गर्ल्स कॉमन रूम एवं बॉयज कॉमन रूम में एक एक टीवी लगाने पर भी सहमति बनी । विधायक सविता महतो ने कहा कि कॉलेज के विकास में उनसे जो भी संभव होगा वह मदद करेंगी ।उन्होंने छात्र छात्राओं के लिए टॉयलेट शौचालय की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया जिसे सभा के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई । सभी आमंत्रित सदस्यों ने भी बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की सभा को महत्वपूर्ण सुझाव दिया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। इससे पहले प्राचार्य डॉ बी एन प्रसाद ने सभी आमंत्रित सदस्यों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया । उन्होंने सभी आमंत्रित सदस्यों का परिचय देते हुए कहा कि सुदूर देहात के इस कॉलेज के विकास में इन सभी का सहयोग कदम कदम पर प्राप्त होगा ऐसी उम्मीद है। इस सभा को सफल बनाने में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य डॉ संजय कुमार, प्रोफेसर एके गोराई, प्रो0 आर आर राकेश , प्रो0 आर जे बारला तथा डॉ वीके सिंह आदि का विशेष योगदान रहा । मंच का संचालन डॉ0 सुनील मुर्मू ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ जे के सिंह ने किया।

Advertisements

You missed