Chandil : दशहरा और विजयादशमी के शुभ अवसर पर रूगड़ी में छऊ नृत्य और रावण दहन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
CHANDIL (परमेश्वर साव ) सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत रूगड़ी में दशहरा और विजयादशमी के शुभ अवसर पर रावण दहन और छऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम का विधिवत रूप से चाण्डिल भाग-05 के जिला परिषद पिंकी लायेक,चाण्डिल जिला परिषद के प्रतिनिधि ओम प्रकाश लायेक, तामूलिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह और झामुमो के जिला प्रवक्ता मोहन कर्मकार ने संयुक्त रूप से फिता काटकर उद्घाटन किया l जिसमें झारखण्ड के सुप्रसिद्ध छऊ नृत्य के दो टीमों ने भाग लिया प्रथम टीम अदालत महतो, झिमड़ी तथा द्वितीय टीम कृष्णा महतो, झिमड़ी, दोनों टीमों ने छऊ नृत्य के माध्यम से अपने-अपने कला की प्रस्तुति दी l इस अवसर पर छौ नृत्य का कार्यक्रम देखने के लिए दूर दराज से हजारों की संख्या में दर्शक पहुँचे l दर्शकों ने छऊ नृत्य का काफी लुफ्त उठाया l दशहरा के पावन अवसर पर रावण दहन का कार्यक्रम के दौरान किए गए आतिशवाजी देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी l इसी के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत हुई l
इस अवसर पर किसी भी परिस्तिथि से निपटने के लिए प्रशासन और कपाली पुलिस जगह जगह पर मुस्तैद दिखी l इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए झामुमो के जिला प्रवक्ता मोहन कर्मकार, बुद्धेश्वर महतो,झामुमो अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अरशद, अरुण महतो, कालिपदो प्रमाणिक, उमापद महतो, गुरुपद महतो आदि मुख्य रूप से उपस्तिथ थे l
