Spread the love

नेताजी क्लब फुटबॉल महाकुंभ का फाइनल मैच ध्रुव सपोर्टिंग और बम बम भोले के

बीच हुआ – टॉस जीतकर बम बम भोले बनी विजेता…

 

खेल प्रेमियों प्रतियोगिता आयोजन करें, सहयोग के लिए हम

हमेशा तैयार : हरेलाल महतो

चांडिल (बिध्युत महतो)सरायकेला खरसवां जिले के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत मुरुगडीह में दो दिवसीय भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। नेताजी क्लब की ओर से आयोजित फुटबॉल महाकुंभ में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम दिन पांच नवंबर को आठ टीमों के बीच मैच खेला गया। प्रथम दिन सात टीम को पछाड़कर रसुनिया की टीम बम बम भोले सेमीफाइनल में स्थान प्राप्त किया। वहीं, प्रतियोगिता के द्वितीय दिन भी आठ टीमों के बीच मैच खेला गया। द्वितीय दिन सात टीमों को पछाड़कर चांडिल के ध्रुव सपोर्टिंग फाइनल में स्थान प्राप्त किया।

Advertisements

छह नवंबर को बम बम भोले और ध्रुव सपोर्टिंग के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबले में दोनों टीम बराबरी पर रहीं। दोनों ही टीम ने काफी अच्छा खेल का प्रदर्शन किया। दोनों के बीच कांटे की टक्कर हुई। बाद में पेनाल्टी शॉट खेला गया। लेकिन पेनाल्टी में भी किसी तरह का नतीजा नहीं निकला। अंधेरा होने के कारण पेनाल्टी पूरा नहीं हो पाया। अंततः कमिटी के निर्णय पर टॉस हुआ, टॉस में बम बम भोले की टीम विजेता घोषित हुईं। जबकि, ध्रुव स्पोर्टिंग उपविजेता रहीं।

विजेता टीम को डेढ़ लाख रुपये तथा उपविजेता टीम को एक लाख बीस हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। वहीं, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर रहे दोनों टीम को 60 – 60 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। विजेता टीम को आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं, उपविजेता टीम नीमडीह जिला परिषद असित सिंह पात्र ने पुरस्कृत किया। जबकि, तृतीय स्थान प्राप्त रोहित सपोर्टिंग तुलग्राम की टीम को समाजसेवी अमूल्य महतो के हाथों पुरस्कृत किया गया। जबकि, चतुर्थ स्थान प्राप्त पुरुलिया की टीम को कमिटी के सदस्यों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर दर्शकों को संबोधित करते हुए आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि खेल प्रेमी हर गांव – टोला में खेल प्रतियोगिता का आयोजन करें, हर संभव सहयोग करने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों को अपना हुनर प्रर्दशन करने का एक प्लेटफार्म मिलता है। ग्रामीण दर्शकों को अपने क्षेत्र के खिलाड़ियों के बारे में जानने का भी अवसर मिलता है। इस मौके पर भाजपा नेत्री सारथी महतो, बैद्यनाथ महतो, अमूल्य महतो, अन्नपूर्णा देवी, दिगम्बर सिंह सरदार, चंदन वर्मा, सुबोध महतो, सुलोचना प्रमाणिक, माधव सिंह मुंडा, आलोक कुमार, मिहिर चंद्र महतो, ठाकुरदास महतो, मथुर प्रसाद महतो, धीरेंद्र नाथ महतो, प्रकाश महतो, चित्रसेन महतो, पशुपति महतो, मनोरंजन महतो, आदि मौजूद थे।

Advertisements

You missed