Spread the love

समाजसेवी ने दिया मृतक के परिजनों को सहायता…

चांडिल (बिधुत महतो) सरायकेला खरसावां जिला के कुकडू प्रखंड क्षेत्र के डाटम वनघर में बीते 11 नवंबर को जंगली हाथी ने लाल मोहन महतो नामक एक 10 वर्षीय बच्चे की जान ले ली थी। इधर इसी को लेकर समाजसेवी सुखदेव तंतुबाई मृतक बच्चे के परिजनों से मिले और ढांढस बंधाया ओर परिजनों को आर्थिक सहायता भी दिया और हमेशा मृतक के परिजनों के साथ खड़ा रहने की बातें कही। मौके पर तिरुलडीह पंचायत के मुखिया सुधीर सिंह मुंडा, समर तंतुबाई, सिकंदर वर्मा, दीपक सिंह, मंगल टुडू आदि उपस्थित थे।