Spread the love

सुबोध कांत सहाय काफिले के साथ चाण्डिल में आयोजित

कार्यकर्त्ता मिलन समारोह पहुंचे, प्रखण्ड स्तर के कार्यकर्त्ता और

पदाधिकारी के नदारत पर भड़के….

(संबोधन में केन्द्र भाजपा सरकार को लिया आड़ेहाथ ,नही दी दो करोड़ नौकरी)

चांडिल (विद्युत महतो)  चांडिल प्रखंड के डैम रिसोर्ट में कांग्रेस पार्टी के द्वारा कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यकर्त्ता मिलन सम्मेलन का अध्यक्षता जिला पार्षद् माधव सिंह मानकी ने किया । चुनाव के एक आरसे के बाद रांची लोक सभा के पूर्व सांसद सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय चाण्डिल डैम में कार्यकर्त्ता सम्मेलन में पहुंचे।

इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई पदाधिकारी अनुपस्थित भी थे । सुबोध कांत सहाय कार्यकर्त्ताओं के डुलमुल रैवये से नाराज दिखे । चुनाव के बाद कांग्रेस कार्यत्ताओं में बिखराव के कारण आज के सम्मेलन में कार्यकर्त्ताओं की उपस्थित कम थी । वही कई कार्यकत्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा । सुबोध कांत सहाय के चेहरे पर पदाधिकारियों के प्रति रोष देखा गया ।

वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुबोध कांत सहाय ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुये कहा की केंद्र की भाजपा सरकार ने जनता से जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया। वर्तमान केंद्र सरकार ने प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरी देने का भी वादा किया था, लेकिन सात वर्षों में यह वादा भी उसने पूरा नहीं किया। सुबोध कांत ने कहा केंद्र सरकार की नीतियों के कारण महंगाई अपने चरम सीमा पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी प्रखंड और अंचल स्तर पर किसी भी तरह का कार्यक्रम नही किया ।

नतिजन कार्यकर्त्ताओं का मनोबल गिरता गया । वही उन्होंने कहा की झारखण्ड में पंचायत चुनाव की घोषण जल्द ही होने वाली है । इस दौरान पंचायत स्तर पर सदस्यता अभियान जोर-शोर से चलाया जायेगा ।

Advertisements

You missed