Spread the love

मूलखतीयानधारी को जमीन से बेदखल करने की साजिश,

अनुमण्डल पदाधिकारी के आदेश पर पहुंची मापी टीम,

बिना नापी किये हुये वापस,……….

मुलखतियानधारीयों जिला से अनुमण्डल के पदाधिकरियों की साजिश और मिलीभगत बताया ….

सरायकेला-खरसवां जिले के कपाली में भूमाफिया अब जमीन की खरीद बिक्री के लिये पदाधिकारीयों के सहयोंग से जमीन पर कब्जा करने की तैयारी में जुट गई है। मूल खतियानघारी को दरकिनार कर दावेदार को चाण्डिल अनुमण्डल न्यायलय से ज्ञापक संख्या 736 के अधार पर सीआई नापी के लिये पहुंचे थे । मूल खतीयानधारी ने फिर विरोध जताया और नापी कर्मचारी सहीत पुलिस बल को वापस लौटना पड़ा ।

Advertisements

यूं तो कपाली में जमीन का हेराफेरी के कई मामले जहां जमीन दलाल द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा का मामला है, अब पदाधिकारीयों को भी संलिप्त करते हुये जमीन का अवैध कारोबार किया जा रहा है । शनिवार को चाण्डिल के सीआई सपन मिश्रा पुलिस के दलबल के साथ पहुचे और मूल खतियानधारी हेम दास और उमेश दास की भूमि के खाता नं 472, प्लाट सं01764 रकवा 92 डि0 पर सीमांकन करने पहुंचे और खतियानधारी के परिवार के विरोध पर दुसरी बार भी बिना नापी कर वापस लौटना पड़ा । दरसल चाण्डिल अनुमण्डल के न्यायालय कार्यालय के द्वारा विनोद दास के हक में अनुमण्डल पदाधिकारी के द्वारा ज्ञापांक 736 दिनांक 11/06/2022 के आदेश पर भूमि के खाता नं 472, प्लाट सं01764 रकवा 92 डि0 पर सीमांकन करने पहुंचे । पर उत्तम दास के परिवार के द्वारा भूमी पर नापी करने का विरोध जताया । और 1964 के खतियान औ माल गुजारी रसीद के साथ कई कागजात दिखाने के वाद सीआई सपन मिश्रा पुलिसबल कम का हवाला देते हुये बिना नापी के वापस लौटना पड़ा ।

ग्रामीण क्या कहते है :-

कपाली निवासी शिषरवरन दास नें बताय की भूमि के खाता नं 472, प्लाट सं01764 जमीन पर कुल 13 एकड़ 50 डीसमिल जमीन खतियान धारी हेम दास और उमेश दास की है करण मैं 25 डीसमिल जमिन हेमदास और उमेश दास के पिता भगवति दास से खरीदा हुं । विनोद दास के परिवार का इस जमीन से को नाता नही हैं।

उत्तम दास ने क्या कहा :-

भूमि के खाता नं 472, प्लाट सं0 1764 जमीन पर चाण्डिल अनुमण्डल के न्यायालय कार्यालय के द्वारा विनोद दास के हक में अनुमण्डल पदाधिकारी के द्वारा ज्ञापांक 736 दिनांक 11/06/2022 के आदेश पर भूमि के खाता नं 472, प्लाट सं01764 रकवा 92 डि0 पर सीमांकन करने पहुंचे । ख्तियानधरी उत्तम दास ने कहा कि इस जमीन पर जिला से लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी के मिलीगत से विनोद दस को दखल दिलाना चहता है । आजतक अनुमण्डल न्यायलय से नोटिस तक नही मिला है । नापी के लिए नोटिस कार्यालय 11/06/2022 को निकाला गया जिसपर 18/06/2022 अंकित है पर मुझे 16/06/2022 को प्राप्त हुआ । इस साजिश से साफ है कि पदाधिकारी भूमाफियाओं के साथ मिले हुये है । हमारी कागजात को देखना नहीं चहते है ।

ऐसे तो कपाली में जमीन का हेराफेरी में अबतक जमीन दलाल और पदाधिकारीयों के सहयोग से सरकारी जमीन और बन्दोबस्ती जमीन का खरीदफरोस कर लगभग समाप्त हो चुकी है । अब नया खेला प्रकाश में आया कि रैयत भूमि पर जमीन दलाल पैसों के बल पर फर्जी जमीन के कागजात के आधार पर मूल खतियानघारी को बेदखल साबित कर जमीन पर कब्जा किया जा रहा है । ऐसे में कपाली के सभी भूमि की उच्चस्तरीय जांच होने पर वर्ष 2000 से लेकर चाण्डिल के राजस्व पदाधिकारी की जाय तो कपाली के जमीन का खेला और रूपये का बल साफतौर पर देखने को मिलेगा । कई पदाधिकारी सहीत सफेदपोस जमीन दलालों की कहानी कपाली के जमीन के जुबानी सुनने को मिलेगी ।

 

Advertisements

You missed