Spread the love

चांडिल स्टेशन पर भी रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, रेलवे ने जारी की अधिसूचना, सांसद संजय सेठ की पहल पर रेल मंत्री ने दिया निर्देश

सांसद ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति जताया आभार।

रांची/चांडिल(रिपोर्ट – परमेश्वर साव) : 24 सितंबर 2023 रविवार से रांची से हावड़ा के लिए शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चांडिल रेलवे स्टेशन पर भी सुनिश्चित हो गया है। इसकी अधिसूचना दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा जारी कर दी गई है। विदित हो कि वंदे भारत एक्सप्रेस का रांची से हावड़ा के लिए परिचालन रविवार 24 सितंबर से सुनिश्चित किया गया था। सांसद संजय सेठ के आग्रह पर यह परिचालन शुरू हुआ है। सांसद ने अपने प्रस्ताव में रेल मंत्रालय को बताया था कि चांडिल में भी इस ट्रेन का ठहराव दिया जाए क्योंकि चांडिल बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है। और झारखण्ड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित है। रविवार से आरंभ होने वाले इस वंदे भारत एक्सप्रेस की सूची में चांडिल स्टेशन का नाम शामिल नहीं था।

Advertisements

गुरुवार को सांसद संजय सेठ ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से बात की और चांडिल में इसका ठहराव देने का आग्रह किया। श्री सेठ के आग्रह के आलोक में रेल मंत्री ने संबंधित रेल अधिकारियों को इस पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस निर्देश के आलोक में चांडिल स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित कर लिया गया। सांसद संजय सेठ ने इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति आभार जताया है। सांसद ने कहा है कि इसलिए हम कहते हैं मोदी है तो मुमकिन है। मैंने कल आग्रह किया और 24 घंटे के अंदर चांडिल में वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित कर लिया गया। सांसद ने क्षेत्र की जनता की तरफ से भी प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति आभार जताया है।

Advertisements

You missed