वनराज प्राइवेट लिमिटेड ग्रामीणों को दिये गये वादों के खिलाफ
सड़कों पर उड़ा रही है धुल, सड़क की मरम्मति नही किये जाने पर
ग्रामीण हुये गोलबंद, 1 जुलाई से सडकों पर भारी वाहन बंद
रहेगा…….
चाण्डिल: (सुदेश कुमार) बिहार स्पॉन्ज आयरन लिमिटेड के सहयोग कम्पनी वनांचल स्पॉन्ज आयरन लिमिटेड के द्वारा आवागमन के लिए ग्रामीण सड़कों का प्रयोग करता है जिसको लेकर ग्रामीणों और कम्पनी के बीच समझौता हुई थी की सड़कों को टाटा वेस्ट मटेरियल से सड़क की मरम्मती कर और हरेक 3 घंटे पर पानी का छिड़काव किया जायेगा । जिसपर सहमति बनी थी । पर सड़क पर गिला मिट्टी डालने से सड़क की स्थिति खतरनाक और जान लेवा बन चुका है । कम्पनी द्वारा किसी भी प्रकार के समझौते पर अमल नहीं कर रही है ।
अनुमण्डल पदाधिकारी को ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया ग्रामीणों और कम्पनी के बीच समझौता
ऐसे में फिर एक बार गोलबंद होकर इस मामले को लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी को ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया है और 30 जून तक कम्पनी सड़क की मरम्मती नही करती है तों ग्रामीण 1 जुलाई से कम्पनी के सभी भारी वाहन के आवागमन को रोक दिया जायेगा । आन्दोलन के संचालक आकाश दास ने बताय की कम्पनी एक्ट के तहत् दिये गये प्रवधानों का भी सुविधा कम्पनी ग्रामीणों को उपलब्ध नही करा रही है । पर कम्पनी प्रदुषण के साथ सड़कों पर धुल उड़ाकर स्थानिय ग्रामीणों को बीमारी बांट रही है । इस के पूर्व विहार आयरण प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा क्षेत्र में टीबी जैसे गंभीर बिमारी से मौत हुई । पर अब हम ग्रामीण कम्पनी की मनमानी नहीं चलने देगें ।
इस वैठक में भादुडीह पंचायत के मुखिया बुद्धेश्वर बेसरा हुमिद के वार्ड मेंबर अकाश कुमार दास, ओपी प्रभारी जेपी यादव, कंपनी प्रबंधक बीके श्रीवास्तव,अरुण सोलंकी, ग्रामीण राजा, राधेश्याम लोहार , एन के तंतुभाई, मुचीराम तंतुभाई, मधुसूदन दास , गिरधारी तंतुभाई ,विकास थापा, रोहित क्षेत्री, करण लोहार, कृष्ण लोहार, सूरज दास आदि उपस्थित थे।