ईचागढ़ व तिरूलडीह थाना परिसर में रविवार को बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न …
चांडिल(विद्युत महतो)
चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ व तिरूलडीह थाना परिसर में रविवार को बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक किया गया। ईचागढ़ थाना में शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी किकू महतो की अध्यक्षता में किया गया। वहीं तिरूलडीह में थाना प्रभारी रितेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक कि गई।बैठक में सौहार्द पूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। त्याग व बलिदान का महापर्व बकरीद को भाईचारे के साथ मनाने को लेकर शांति समिति के सदस्यों ने आपसी सहयोग बनाए रखने पर चर्चा किया गया।
रितेश कुमार, थाना प्रभारी तिरूलडीह
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी किकू महतो ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि बकरीद पर्व पर भड़काऊ मैसेज पर ध्यान नहीं देते हुए भाईचारे के साथ पर्व मनाने का अपिल किया। उन्होंने कहा कि कहीं भी कुछ अपवाह फैलाने की कोशिश करने वाले के संबंध में प्रशासन को सुचित करें। वहीं तिरूलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार ने कहा कि बकरीद पर असमाजिक तत्वों, हुड़दंगियों व गलत मैसेज व अफवाह फ़ैलाने वालों पर विशेष नजर रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का हुड़दंग करने व वातावरण को दुषीत करने की कोशिश करने वालों का सुचना थाना को दें, ताकि तत्काल कार्रवाई किया जा सके। उन्होंने कहा कि वाटसप पर अफवाह फ़ैलाने वालों व सौहार्द को बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा। मौके पर जिप सदस्य जोतीलाल मांझी, जेएमएम प्रखड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, मुखिया सुधीर सिंह मुंडा, रामलाल सिंह मुंडा, एएसआई मुनीन्द्र सिंह, रंजीत प्रसाद, हरदेव पासवान, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ उरांव, अनिल सिंह, अमित सिन्हा, मुरलीधर मिश्रा, साईफूल अंसारी, कामरूद्दीन अंसारी, रायुफ अंसारी, राजेन सिंह मुण्डा, अनंत गोप,नरेन गोप आदि उपस्थित थे।
किकू महतो, बीडीओ ईचागढ़