Spread the love

हथियार का भय दिखाकर अभद्रता व छेड़खानी कर रहे दो युवकों को पुलिस ने भेजा जेल, लोडेड पिस्तौल के साथ स्कूटी और दो एंड्रॉयड फोन भी बरामद…

चांडिल : परमेश्वर साव

Advertisements

चांडिल : बुधवार की रात चांडिल थाना अंतर्गत एनएच- 33 पर फदलोगोड़ा काली मंदिर के समीप हथियार का भय दिखाकर छेड़खानी कर रहे दो युवकों को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस की गिरफ्त में आए दो युवकों का नाम पुरुषोत्तम पांडे उर्फ रवि पांडे एवं लोकेश पांडे बताया जा रहा है। दोनों युवक हजारीबाग के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनके पास से एक कंट्री मेड ऑटोमेटेड पिस्तौल, एक सुजुकी कंपनी का स्कूटी एक नीले रंग का टेक्नो कंपनी का स्मार्टफोन और एक रेडमी कंपनी का स्मार्टफोन बरामद किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने बताया कि बुधवार की रात करीब 9:20 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई की फदलोगोड़ा काली मंदिर के पास दो युवक पिस्तौल के साथ आसपास के दुकान एवं आते-जाते व्यक्तियों / महिलाओं को पिस्तौल का भय दिखाकर छेड़खानी कर रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने एसडीपीओ चांडिल संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। टीम में सम्मिलित पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों ने काली मंदिर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ किया।

इसी दौरान दो व्यक्ति पुलिस को देख संदिग्ध अवस्था में भागने लगे। जिन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया। जिनकी तलाशी लेने पर पुरुषोत्तम पांडे उर्फ रवि पांडे के पास से एक कंट्री मेड लोडेड पिस्तौल और एक एंड्राइड मोबाइल बरामद हुआ, जबकि दूसरे युवक लोकेश पांडे के पास से एक एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया। इस दौरान आसपास के लोग भी जुट गए। उनमें से एक युवती ने बताया कि कुछ देर पहले दोनों पकड़ाए व्यक्तियों द्वारा उनके साथ अभद्र टिप्पणी एवं छेड़खानी किया गया तथा पिस्तौल का भय दिखाकर डराया गया था।

जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी द्वारा दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्हें पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। एसपी ने बताया कि ऐसे किसी भी अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पकड़ाये दोनों युवकों का आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है। हजारीबाग से सरायकेला आने का क्या कारण हो सकता है, इस पर गहराई से जांच किया जा सकता है। उन्होंने आशंका जताई है कि किसी अपराधिक गिरोह के लिए दोनों युवक काम करते हैं । फिलहाल सभी बिन्दुओं पर जांच किया जा रहा है।

एसपी द्वारा गठित दल में चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के अलावा चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, स0अ0नि0 बालेश्वर पासवान , स0अ0नि0 विशेश्वर कुमार सहित थाना शस्त्र बल मौजूद था।

Advertisements

You missed