Spread the love

चांडिल थाना ने 16 गुमशुदा मोबाइल को खोजकर धारकों को सौंपा । एसपी ने कहा गुम या चोरी हो सनह दर्ज आवश्य  करवाएं..

 

चांडिल डेस्क (सुदेश कुमार) चांडिल थाना ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटाने में सफल हुये और लोगों के बीच पुलिसिंया कार्रवाही को समर्थ दिया । विगत एक वर्षाे के दौरान चांडिल थाना में मोबाईल गुम होने की कई मामला दर्ज किया गया था । इस दौरान चांडिल पुलिस ने अपने गुम हुये मोबाईल को राज्य के विभिन्न क्षेत्र सहीत विहार पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र से कुल 16 मोबाइलें बरामद की हैं. चोरी या गुम हुए इन मोबाइलों को बरामद कर उन्हें उनके धारकों को आज चाण्डिल थाना में बुलाकर जिले के कप्तान डॉ विमल कुमार और डीएसपी संजय कुमार चांडिल इस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद और थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर के द्वारा सौंप दिया गया है. धारकों को एसपी ने एक-एक कर सभी को मोबाइल सौंपे.

 

वही एसपी डॉ0 विमल कुमार ने लोगों को उनके मोबाइल सौंपे, तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वही मोबाईल देते हुये डॉ0विमल कुमार ने लोगों से अपील किया की किसी व्यक्ति की मोबाईल चोरी हो या गुम है नजदीकी थाना में सनहा दर्जआवश्य  करे । पुलिस हर छोटी बड़ी बस्तुओं को आप तक पहुंचाने की प्रयास करती है ।

पुलिस पर बढ़ेगा भरोसा : 

एसपी ने कहा कि मोबाइल धारकों को गुम और चोरी हुए मोबाइल वापस दिलाने से पुलिस पर आमजन का विश्वास बढ़ेगा. आम तौर पर मोबाइल गुम या चोरी हो जाने के बाद लोगों में यह धारणा होती है कि उनका मोबाइल नहीं मिलेगा. लेकिन, चांडिल पुलिस की सक्रियता से आज 16 लोगों के हाथों में इनके मोबाइल फिर से आ चुके हैं और इनके चेहरे फिर से खिल उठे हैं. । वही दिनेश ठाकुर ने जानकारी देते हुये कहा कि 1वर्ष के दौरान कई मोबाईल गुम और चोरी के मामले पर सनह दर्ज किया गया था ।

पुलिस की तत्पता दिखाई और झारखंड के सीमावर्ती प0 बंगाल और बहरागोड़ा तथा विहार के जहनाबाद से मोबाईल की रिकवरी की गई । इस दौरान लोगों का भी सहयोग मिला । लोगों को बताया गया की जो मोबाईल प्रयोग कर रहे है वह चोरी का है । जगरूक् लोगों ने स्वयं मोबाईल को थाने में पहुंचा कर अच्छे नागरिकता का भी परिचाय दिया । आज चांडिल थाना 16 धारकों को मोबाईल लौट कर आम जनों में विश्वास जीता ।