Spread the love

रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव नीमड़ीह के रघुनाथपुर से श्याम भक्तो ने हाथो मे बाबा श्याम का निशान लेकर गाजे बाजे के साथ बारह किलोमीटर दूर श्री श्याम कला भवन चांडिल पदयात्रा कर पहुंचे …

चांडिल (परमेश्वर साव)  : श्री श्याम कला भवन चांडिल के द्वारा रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव के उप्लक्ष्य मे शुक्रवार को नीमड़ीह के रघुनाथपुर से श्याम भक्तो ने हाथो मे बाबा श्याम का निशान लेकर गाजे बाजे के साथ बारह किलोमीटर दूर श्री श्याम कला भवन चांडिल पदयात्रा कर पहुंचे और बाबा श्याम को निशान अर्पित किया। निशान यात्रा में बतौर अतिथी पुर्व जिला परिषद सदस्या अनिता पारित, चांडिल थाना प्रभारी अजित कुमार, नीमड़िह थाना प्रभारी अमित गुप्ता, श्री श्याम कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी, सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी शामिल होकर बाबा श्याम जी का जयकारा लगाते हुए पदयात्रा में सभी भक्तों के साथ सामिल हुए।

Advertisements
Advertisements

बाबा श्याम के भजनों में सभी श्याम भक्त हाथो में निशान लेकर पुरे रास्ते मे झूमते नाचते रहे, इस दौरान रास्ते मे कई जगहों में निशान यात्रा का अगवानी किया गया एव श्याम भक्तो को पानी, शर्बत एवं नाश्ता उप्लब्ध करवाया गया। वहीं रात्रि आठ बजे से श्याम मंदिर परिसर में भजन गायक सुभाष शर्मा, रवि शर्मा, नेका पाल, रामू खां ने भजन अमृत वर्षा की जिसमे सभी श्याम भक्त बाबा श्याम के भजनो मे मंत्रमुग्ध हो जय जयकार करते हुए झुमने नाचने लगे जिससे मन्दिर का आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया।

पुजारी सुभाष शर्मा के द्वारा बाबा श्याम का ज्योति प्रज्वलित कर विधिवत पूजा अर्चना किया और मुख्य आकर्षण मे मन्दिर परिसर मे खाटु धाम का तोरण द्वार और बाबा श्याम का विभिन्न फलो आम,अंगूर, सेव, संतरा, केला सहित कई तरह के फुलो से श्रृंगार किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे कला भवन के सह संयोजक दुर्गा चौधरी, अलोक बगडिया, राजीव साव, गणेश वर्मा, चंदन रूंगटा, हरीश सुल्तनीया, प्रभुदयाल बगडिया ने सक्रिय भुमिका निभाई इसके पुर्व रघुनाथपुर मे निशान का विधिवत पूजा अर्चना किया गया।

Advertisements

You missed