Spread the love

2 मई को संजय सेठ करेंगें नामांकन, 50 हजार से अधिक कार्यकर्त्ता होगे नामांकन सभा में शामिल, कहा की देश में मोदी की गांराटी है…

चाण्डिल: (कल्याण पात्रा)

Advertisements
Advertisements

रांची लोक सभा प्रत्यशी संजय सेठ 2 मई को रांची लोकसभा के लिए नामांकन की तैयारी प्रारंभ कर दी है । जिससे लेकर सरायकेला जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव के नेतृत्व में चाण्डिल स्टेशन स्थित समाधान केन्द्र में बीजेपी कार्यकत्ताओं और एनडीए गंठबंधन के ईचागढ़ विधान सभा के कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक किया ।

वही बैठक के दौरान संसद संजय सेठ ने झामुमो को लताड़ते हुए कहा-झामुमो पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में राज्य के हजारों-हजारों विस्थापितो के फंड को डकार गए। झामुमो की सरकार राज्य की खनिज संपदा बालू कोयला यहां तक की आदिवासीयों और सरकारी जमीन को भी नहीं छोड़ा । वर्तमान सरकार घोटाला की सरकार है। उन्होंने कहा अब समय आ गया है राज्य में भाजपा आजसू की सरकार बनेगी। और बालू कोयला भूमि घोटाले बाज बक्से नही जायेंगे। उन्होंने कहा जिन्होंने विस्थापित का रुपया खाया है एक सप्ताह के अंदर होटावर जेल में नजर आएंगे।

वही संसद ने कहा नामांकन में 50 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। चुनावी कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम से आजसू पार्टी केंद्रीय महासचिव हरे लाल महतो ने दूरी बनाई। और कोर कमिटी की बैठक में 1 घंटे विलंब से पहुंचे और महज उपस्थिति दर्ज की, जो चर्चा का विषय बन गया। मौके पर हरे लाल महतो सहित आजसू समर्थको को भाजपाइयो ने दुपट्टा ओढा़कर सम्मानित किया। मौके पर आजसू नेता ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और संसद द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा भी की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से संसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी, दीपू जायसवाल, मनोज महतो,श्यामल मुनका, देवाशीष राय, महेश कुंडू, मधु गोराई, खगेन महतो, दिवाकर सिंह, अनिल सिन्हा, आदि उपस्थित थे। आजसू पार्टी के आजसू केंद्रीय महासचिव हरे लाल महतो, लाखीकांत महतो उर्फ दुर्याेधन गोप, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Advertisements

You missed