Spread the love

सविता महतो ने विधानसभा के पटल पर ईचागढ़ विधानसभा में चार मेगावाट अतिरिक्त बिजली आपूर्ति व मिलनचौक में विद्युत सब स्टेशन निर्माण का किया मांग…

चांडिल: सुदेश कुमार
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के शून्य काल में ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अनियमित बिजली आपूर्ति का मामला को रखा। इस दौरान विधायक ने सदन पर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में तमाड़ ग्रिड से नीमडीह, चांडिल, ईचागढ़ एवं कुकड़ू प्रखंड में प्रतिदिन 2 से 3 मेगावाट विद्युत आपूर्ति होता है,

जो क्षेत्र में खपत की दृष्टिकोण से काफी कम है। प्राय सुबह एवं शाम में लोड सेटिंग होती है, जिससे बच्चों की पढ़ाई एवं रोजमर्रा के जीवन बाधित होते हैं, साथ ही हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण बिजली की लोग सेटिंग (अंधेरे) से लोग जंगली हाथियों से जान माल की क्षति से भय व्याप्त रहता हैं। साथ ही संपूर्ण क्षेत्र में बिजली के पोल तार एवं इंसुलेटर की भी कमी के कारण भी परेशानियां हो रही है।

उन्होंने आसन के माध्यम से सरकार से लोकहित एवं जनहित में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 3 से 4 मेगावट और अतिरिक्त बिजली आपूर्ति एवं बिजली के पोल, तार, इंसुलेटर एवं ईचागढ़ प्रखंड के मिलन चौक में विद्युत सब स्टेशन के निर्माण का मांग किया।