एसडीएम ने किया टीकर पंचायत का औचक निरीक्षण, आंगनबाड़ी केंद्र में पोषाहार का गुणवत्ता का निरीक्षण पोषाहार चखा…
चांडिल (विद्युत महतो) चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के टीकर पंचायत का बुधवार को चांडिल के एसडीएम रंजीत लोहरा ने औचक निरीक्षण किया। एसडीएम श्री लोहरा ने टीकर में बागवानी, पीएम आवास, अंबेडकर आवास, आंगनबाड़ी केंद्र,पामीया गांव में कुकुट पालन फार्म सहित कई योजनाओं का निरीक्षण किया। वहीं एसडीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र में पोषाहार का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में पोषाहार का गुणवत्ता का निरीक्षण पोषाहार चख कर किया।
एसडीएम रंजीत लोहरा ने सेविका, पंचायत सचिव आदि को कई दिशा निर्देश भी दिया। वहीं उन्होंने कुकुट पालन को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की निर्देशानुसार सप्ताह में एक दिन लगातार अलग अलग प्रखंडों के पंचायतों में औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता व योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया जाना है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में आज टीकर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि मनरेगा,पीएम आवास,अम्बेडकर आवास सहित सभी योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी व बीपीओ को दिया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी किकू महतो, प्रखंड प्रमुख गुरूपद मार्डी, बीपीओ निपेन प्रधान, मुखिया आदि उपस्थित थे।