Spread the love

चांडिल: एसडीओ शुभ्रा रानी की अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाही तीन अवैध बालू लोड हाइवा और एक गिट्टी हाइवा को किया जप्त, मामला दर्ज….

चांडिल (कल्याण पात्रा) । अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी के औचक निरक्षण के दौरान चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा रांची नेशनल हाईवे नारगाडीह और पाटा टोल के समीप कुल चार अवैध बालू और गिट्टी हाइवा को जप्त किया गया है। इस संबंध में एसडीओ शुभ्रा रानी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर अवैध बालू तथा पत्थर कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही हैं। अवैध कारोबार में संलिप्त कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि टाटा रांची हाइवे पर औचक निरक्षण के दौरान तीन बालू लदे हाइवा तथा एक गिट्टी लदे हाइवा को जप्त किया गया है। वाहन चालकों से चालान की मांग की गई, जिसमें बालू से लदा एक हाईवा का पासिंग टाईम फेल था और दो हाईवा दुसरे हाईवा का चलान लेकर का बालू का प्रचालन कर रहे थे । गिट्टी लदा हाईवा चालान दिखाने में असमर्थ रहे।

वही एसडीओ शुभ्रा रानी ने अवैध कारोवारियों को चेतावनी दी कि वैध प्रक्रिया से कार्य करें अन्यथा कानून कार्रवाही तय है ।

वही डीएमओ ज्योति शंकर सतपति ने बताया की चारों हाइवा को जप्त कर लिया गया है और आगे की कारवाई की जा रही हैं।

Advertisements

You missed