देवलटांड में भीषण डायरिया का प्रकोप, पूर्व विधायक अरविन्द सिंह ने क्षेत्र में चलाया रहात कैम्प, ग्रामीणों के बीच बांटा मेडिकल कीट, चला सफाई अभियान ….
चांडिल (सुदेश कुमार) ईचागढ़ विधानसभा के क्षेत्र के देवलटांड पंचायात के देवलटांड में डायरिया फैलने से ग्रामीण परेशान है. इसे देखते हुए क्षेत्र के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह सोमवार को डॉक्टरों की टीम के साथ देवलटांड पहुंचे. और राहत कैंप लगा कर डायरिया पीड़ितों के बीच मेडिकल कीट का वितरण किया. इस दौरान डॉक्टरों ने पहले पीड़ितों की चिकित्सीय जांच के बाद उनके बीच मेडिकल कीट का वितरण किया गया. ।
डायरिया पीड़ितों के बीच जरूरी दवाओं के साथ एलेक्ट्रोल पाउडर सहित अन्य जरूरी स्वास्थ्य सामग्रियों का वितरण किया गया. साथ ही पूरे गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करते हुए जोरशोर से सफाई अभियान चलाया गया. । इस मौके पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह के भतीजे अंकुर सिंह, बेटे जय सिंह और कार्यकर्त्ताओं ने सक्रियता दिखाई साथ आगे भी पीड़ितों की मदद का आश्वासन दिया. वहीं ग्रामीणों नें अरविंद सिंह एवं उनकी टीम के प्रति आभार जताया.।