Spread the love

श्री श्याम भक्तों ने चील चिल्लाती धूप में ठंडा शर्बत और आइसक्रीम का भंडारा लगाकर दी राहगिरों को राहत…

चाण्डिल डेस्क (सुदेश कुमार) चील चिल्लाती धुप और उमस भरी भीषण गर्मी को देखते हुए श्री श्याम कला भवन चांडिल के द्वारा आम नागरिकों एवं राहगीरों के लिए ठंडा शर्बत और आइसक्रीम का भंडारा लगाया गया, भंडारा मे सैकड़ों लोगों ने प्रसाद स्वरुप आइसक्रीम ग्रहण किया ,कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा की भीषण गर्मी में आइसक्रीम का भण्डारा अपने आप मे एक अनूठी एवं ऐतिहासिक पहल है आम नागरिकों, राहगीरों, एवं गाड़ियों मे सफर कर रहे यात्रियों को रास्ते मे आइसक्रीम दिया गया कला भवन द्वारा आयोजित आइसक्रीम भंडारा, का लोगों ने सराहना कार्य बताया ।

Advertisements

,समाज सेवी मनोज सिंह ने श्री श्याम कला भवन द्वारा द्वारा आयोजित आइसक्रीम वितरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की उमस भरी गर्मी से आम जनमानस को राहत मिलेगा । मौके पर कला भवन के सह संयोजक दुर्गाचौधरी ,उपाध्यक्ष राजीव साव,अश्विनी शर्मा, मोंटी चौधरी, बिकास रूंगटा, रोहित चौधरी,सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

Advertisements

You missed