Spread the love

शिष्य द्वारा बड़ी धूम धाम से मनाया गया श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती महाराज का जनोमत्सव, कहीं कटा केक तो कहीं बंटा देशी घी के लड्डू…

 

चांडिल  (परमेश्वर साव) : चांडिल स्थित साधु बांध मठिया नागा संन्यासी आश्रम में गुरुवार को जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं फदलोगोड़ा स्थित वन देवी काली मंदिर के श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर चांडिल क्षेत्र के तमाम नेतागण व समजसेवी अपने अपने अंदाज में संयुक्त रूप से फूल माला पहनाकर शॉल ओढ़ाकर और केक काट कर बधाई दी और श्रीमहंत का आशिर्वाद प्राप्त कर अपने को पुण्य का भागी माना।

वहीं फदलोगोड़ा स्थित मां काली मंदिर में श्रीमहंत का जन्मोत्सव उनके शिष्य द्वारा बड़े धूम धाम से मनाया मनाया गया। वहीं काली मंदिर स्थित बाबा जी के स्थायी आवास पर उनके भक्त द्वारा केक काट कर जन्मदिन मनाया गया। श्रीसाधु बांध मठिया नागा सन्यासी आश्रम में श्रीमहंत का जन्मोत्सव मनाने वालों में उनके परम प्रिय शिष्य महंत इंद्रानंद सरस्वती, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, चांडिल से सांसद प्रतिनिधी विशाल चौधरी, समाजसेवी स्वपन कुमार साव, श्री श्याम कला भवन चांडिल के अध्यक्ष संजय चौधरी, रामकेवल सिंह, अनंत आर्डी, युवा छात्र नेता पियुष दत्ता सहित दर्जनों से भी अधिक संख्या में श्रीमहंत के भक्त उक्त स्थल पर मौजुद थे।

You missed