Spread the love

जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज,अवैध शराब भट्टी

को तोड़ा गया तथा 2500 लीटर महुआ जावा नष्ट ….

 

आदित्यपुर (ए के मिश्र) झारखंड में अब अवैध शराब के खिलाफ बड़े पैमाने पर छापामारी अभियान चलाने के लिए राज्य स्तरीय टीम गठित की गई है। राज्य में अवैध शराब की वजह से घटते राजस्व और बिहार में जहरीली शराब से 70 से अधिक लोगों की मौत के बाद अब झारखंड सरकार हरकत में आई है और अब इसके खिलाफ बड़े अभियान चलाया जा रहा है।

Advertisements

सरायकेला खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान ग्राम गाँडेडूंगरी के बाबू लाल मंडल, दिलीप मंडल,अशोक मंडल और शंकर मंडल के यहाँ अवैध शराब भट्ठी संचालित किया जा रहा था। क़रीब 7400kg महुआ जावा नष्ट किया गया एवं 477 लीटर देशी महुआ शराब,5kg रासायनिक पदार्थ नौसादर, १५ kg गुड़ बरामद किया गया । कांड 2/23 dt 3.1.23 दर्ज किया गया है। वही पिछले दिनों ग्राम मुरकुम बस्ती में छापामारी कर परशुराम हांसदा उर्फ कालोपदों पिता बोरो हांसदा के द्वारा बनाए जा रहे अवैध शराब भट्टी को तोड़ दिया गया तथा 2500 लीटर महुआ जावा नष्ट किया गया था। वहीं थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहने की बातें कहीं। जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

Advertisements

You missed