Spread the love

एस.एस+2 उच्च विद्यालय चांडिल सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में डॉ. राधाकृष्णन के तस्वीर पर पुष्प अर्पण के साथ धूम-धाम से मना शिक्षक दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छात्रों ने दी प्रस्तुति…

चांडिल:परमेश्वर साव

चांडिल : भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर आज एस एस+2 उच्च विद्यालय चांडिल सहित सभी सरकारी व गैर सराकरी शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया और डॉ. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि भेंट की गई ।

जिले के समस्त शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मना गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के जरिए शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला गया। प्रतियोगिताओं के जरिए विद्यार्थियों ने शिक्षकों के महत्व का बखान किया। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी गई।

आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य मंजीत कौर ने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता बताया और अपने संबोधन में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी। विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और गुरुजनों का सम्मान करने को कहा। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक और स्टाफ उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि 5 सितंबर को देश में हर साल शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। ये दिन देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक व भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को समर्पित है। जानकारी दे दें कि राधाकृष्णन का जन्म इसी दिन 1888 में हुआ था। इस दिन हर साल स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। छात्र अपने प्रिय शिक्षकों के प्रति अपनी प्रेम व्यक्त करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम का भी आयोजन करते हैं।

Advertisements

You missed