चौका कांड्रा मार्ग पर कार ने मारी मोपेड सवार को टक्कर, हालत गंभीर…
चांडिल (परमेश्वर साव) : चौका कांड्रा मार्ग पर धुनाबुरू के नायाडीह स्थित काली मंदिर के समीप मोपेड सवार अनील तंतुबाई को पीछे से कार ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर जोरदार होने के कारण मोपेड सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों द्वारा त्वरित इलाज हेतु टीएमएच अस्पताल भेज गया। मोपेड सवार अनील तंतुबाई धुनाबूरू पंचायत के रायडीह गांव का निवासी है जो पेसे से ग्रामीण चिकित्सक है । अन्य दिनों की भांति अनील तंतुबाई आज भी अपने घर से निकलकर बनसा की ओर जा रहा था । उसी दौरान नायाडीह स्थित काली मंदिर के समीप पीछे से तेज रफ्तार में चौका से कांड्रा की ओर जा रही कार ने उसे अपने चपेट में ले लिया। घटनास्थल पर पड़े दुर्घटनाग्रस्त मोपेड को स्थानीय लोगों ने उठाकर सड़क के किनारे स्थित होटल में रखवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कार को गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा से जब्त कर लिया है।
