पुर्व विधायक सुर्य सिंह बेसरा को पातकोम दिशोम में प्रवेश रोक लगाने की मांग,आदिवासी समाज में सुर्य सिंह बेसरा के प्रति आक्रोश उटपटांग बयान से….
मांझी पारगाना महाल के प्रतिनिधि मंडल मिला एसडीओ के
अनुपस्थिति मे लिपिक को सौंपा ज्ञापन…
चांडिल (परमेश्वर साव) -विगत दिनों पुर्व विधायक सुर्य सिंह बेसरा द्वारा आदिवासी समाज के प्रति मांझी-महतो समाज के भाई-भाई कहने पर आदिवासी समाज में आक्रोश हैं जिसको लेकर बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल वह पुलिस पदाधिकारी की अनुपस्थिति में लिपिक को लिखित पातकोम दिशोम मांझी पारगाना महाल वह आदिवासी समाजिक कार्यकर्ता के बैनर तले ज्ञापन सौंपा ।
जिसमें कहा गया की 30 दिसंवर की खतियानी महाजुटान में सूर्य सिंह बेसरा को रोक लगाने के संबंध में चाण्डिल अनुमंडल कार्यालय में ज्ञापान सौपा और उक्त विषय के संबंध में आदिवासी समुदाय का कहना है कि खतियानी संघर्ष समिति के बैनर तले जो महाजुटान हो रहा है जिसमें सूर्य सिंह बेसरा द्वारा बार-बार आदिवासीयों मांझी ओर महतो को भाई-भाई जैसे मन गढंत बात कहकर आदिवासयों में आक्रोश पैदा कर रहा है.सूर्य सिंह बेसरा द्वारा महतो मांझी भाई-भाई कहकर समाज का सामाजिक समरसता बिगाड़ रहा है.आदिवासी समाज की ओर से पत्र के माध्यम से आपको अवगत कराया जा रहा है कि आगामी 30 दिसम्बर को कुकड़ू प्रखंड के चोकेगाड़िया में कार्यक्रम तय किया गया है, जिसमें सूर्य सिंह बेसरा शामिल होंगे.
आदिवासी समाज का मांग है कि सूर्य सिंह बेसरा को चोकेगाड़िया गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जाए,सूर्य सिंह बेसरा उस में प्रवेश करने से गांव की सामाजिक समरसता बिगड़ सकता है। इस अवसर पर मांझी बाबा कुरली संजीव टुडू,विजय मुर्मु, सुधीर किस्कू,सुदामा हेम्ब्रम, शक्ति पद हांसदा, बुद्धेश्वर किस्कू, रामसिंह मुर्मू,गाजू मुर्मु, बैधनाथ टुडू,सोमाय टुडू,अजय टुडू, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।