ड्राइवर ने 28 लाख के ट्रक को चोरी कर 1 लाख 43 हजार में
बेचा , 48 घंटों में कपाली पुलिस ने सुलझाया गुत्थी…
चाण्डिल (कल्याण पात्रा) कपाली के मोहम्मद मुमताज अंसारी के 28 लाख के ट्रक को उन्ही के ड्राइवर सरवन कालिंदी ने चोरी कर बंगाल ले जा कर महज़ 1 लाख 43 हजार में कटवा दिया।
मोहम्मद मुमताज अंसारी ने बीते 2 जनवरी को कपाली ओ•पी में FIR दर्ज करवाया था FIR दर्ज करवाने के बाद कपाली पुलिस ने फौरन टीम गठित कर ड्राइवर सरवन कालिंदी की तलाश में बंगाल निकली और उसे पुछताज के लिए थाने ले कर आई जहा पूछताछ के दौरान उसने अपनी संलिप्तता स्वीकारी उसने अपने साथी डेमडूबी निवासी नेयाज की मदद से ट्रक को चांडिल के रास्ते पुरुलिया की ओर ले गया रास्ते में ही स्क्रैप टाल में दोनों ने स्क्रैप टाल के मालिक मोहम्मद आकाश के टाल में ट्रक को कटवा कर बेच दिया। चोरों के निशानदेही पर पुलिस ने स्क्रैप टाल से ट्रक के बचे हुए सामान के साथ- साथ काटने में इस्ताम्न हुए गैस कटर और ग्रेंडर भी बरामद किया। सरवन कालिंदी और नियाज़ को पुलिस ने जेल भेज दिया और स्क्रैप टाल मालिक मोहम्मद आकाश की तलाश में पुलिस लगातार छपे मारी कर रहीं हैं।
Related posts:
