Spread the love

एसडीपीओ के सात दिनों के भीतर मामले का उद्भेदन करने के आश्वसन पर घर लौटे ग्रामीण…

चांडिल: परमेश्वर साव

Advertisements
Advertisements

चांडिल थाना क्षेत्र के रावताड़ा निवासी 19 वर्षीय करण महतो के हत्याकांड का अबतक खुलासा नहीं होने पर क्षेत्र के लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। करण के हत्या के पांच दिन बाद भी अबतक पुलिस द्वारा किसी की गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर रविवार शाम को सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। थाना क्षेत्र के रावताड़ा से चांडिल थाना गेट तक सैकड़ों लोग जुलूस की शक्ल में कैंडल मार्च निकालकर थाने तक पहुंचा।

वहीं, थाना के गेट के समक्ष बैठकर लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग की। ग्रामीणों ने करण महतो के हत्यारों को फांसी देने की मांग की है। रविवार शाम से देर रात तक चांडिल थाना के गेट के समक्ष ग्रामीण डटे हुए थे। रात्रि करीब नौ बजे चांडिल एसडीपीओ सुनील कुमार राजवार, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, थाना प्रभारी वरुण यादव आदि पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया था लेकिन वार्ता विफल रही।

इसके बाद आला अधिकारियों के निर्देश पर रात्रि ढाई बजे एसडीपीओ सुनील कुमार राजवार ने ग्रामीणों से आश्वस्त किया कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगी। एसडीपीओ ने सात दिन के भीतर मामले का पटाक्षेप करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और अपने घर लौट गए।

एसआईटी द्वारा घटना के हर बिंदु पर होगी जांच, जल्द होगा खुलासा : एसडीपीओ

करण महतो मौत के मामले में एसडीपीओ सुनील कुमार राजवार ने कहा कि इस मामले को लेकर एसआईटी गठित किया जा रहा है। टीम द्वारा घटना के हर एक बिंदु पर जांच की जाएगी। बहुत जल्द मामले का खुलासा होगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया है कि पुलिस को सहयोग करें, न्याय जरूर मिलेगी। शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट अबतक नहीं आया है, ब्लड सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है। दोनों रिपोर्ट के आने का इंतजार है।

Advertisements

You missed