नशा मुक्ति अभियान के तहत् चाण्डिल पुलिस ने चार अवैध शराब भट्ठियों को किया घ्वस्त, मौके पर भट्टी संचालक फरार,आखिर कबतक अवैध शराब कारोबार और पुलिसिया कार्रवाही चलेगी….
देश के हरेक नागरिक नशा मुक्ति अभियान में खड़ा मिलेगा….
चांडिल (परमेश्वर साव ) सरायकेला.खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के निर्देश पर चांडिल थाना की पुलिस ने गुरुवार को अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें दलमा पहाड़ की तराई वाले जंगल झाड़ी क्षेत्र में चलाए गए अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मालूम हो कि चांडिल थाना क्षेत्र के भादूडीह के समीप खोखरोडीह में एक ही स्थान पर संचालित चार महुआ शराब भट्ठियों को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया। अभियान के दौरान पुलिस को 35 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त कर लिया। वहीं करीब 800 किलो जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस दौरान सभी शराब भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए पुलिस ने शराब बनाने के उपयोग होने वाले सामानों को भी जब्त कर लिया।
ग्रामीणों से थाना प्रभारी ने जानकारी देनें की अपील की…
थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर के नेतृत्व में चलाये गए अभियान के दौरान किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब भट्ठी संचालक मौके से फरार हो गए। शराब भट्टी का संचालन कौन करता था, इसकी सप्लाई कहां की जाती थी, पुलिस इसका अनुसंधान कर रही है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में लगातार अभियान चलाया जाएगा। थाना प्रभारी ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है की अवैध शराब भट्ठी के अलावा गैरकानूनी कार्यो की जानकारी पुलिस तक पहुंचाएए पुलिस सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करेगी।
अब भी सवाल बना हुआ :
प्रत्येक दिन जिले के सभी थाना क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार को लेकर लगातार छापामारी कर रही है । फिर भी देशी शराब लोगों तक खुले आम पहुुंचायी जा रही है । आज भी चांडिल अस्पताल के पीछे बड़े पैमान पर बैठाकर पिलाया जाता है । बाजार में कालिन्दी बस्ती में स्टेशन की ओर से दालग्राम- हिलमिलि से खुलेआम उपलब्ध हो रही है जो चांडिल थाना से महेज 3 से 4 किलोमीटर। गांगुडीह, दालग्राम, हिलमिली और आपास के क्षेत्र में देशी शराब भट्ठी चल रही है । जो युवाओं और मजदूरों की गाढ़ी कमाई को नशा खा रही है । आखिर कबतक अवैध शराब कारोबार और पुलिसिया कार्रवाही बंद होगी और देश के हरेक नागरिक नशा मुक्ति अभियान में खड़ा मिलेगा ।
