चांडिल : तिरूलडीह मैदान में गुरुवार को आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में थाना प्रभारी रितेश कुमार ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया..
तिरूलडीह मैदान फुटबॉल विजेता को थाना प्रभारी ने किया पुरस्कृत…
चांडिल (विद्युत महतो) चांडिल अनुमंडल के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह मैदान में गुरुवार को आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में थाना प्रभारी रितेश कुमार ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। तिरूलडीह के मुखिया राम बालक सिंह मुण्डा द्वारा एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत के 8 गांवों के 8 फुटबॉल टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। फुटबॉल प्रतियोगिता में सीरकाडीह और तिरूलडीह के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें सीरकाडीह टीम तिरूलडीह को पछाड़ते हुए विजेता बना । थाना प्रभारी के हाथों प्रथम पुरस्कार दो फुटबॉल व नगद एक हजार एक रूपए एवं उप विजेता टीम को एक फुटबॉल व 5 सौ रुपए नगद देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं मुखिया ने बताया कि अपने पंचायत क्षेत्र के फुटबॉल खिलाड़ियों का प्रतिभा को निखारने के लिए अपनी ओर से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि रविवार को भी फीर से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
