CHANDIL UPDATE : –
पल्सर ट्रेलर की टक्कर में पल्सर सवार एक युवक की हुई मौत;
अन्य दोनों की हालत भी गंभीर; रास्ते से गुजर रहे राज्य के
स्वास्थ्य मंत्री ने दिखाई मानवता……
सरायकेला (अपडेट ) चौका थाना अंतर्गत कांड्रा-चौका मुख्य मार्ग पर घाट दुलमी के समीप घटी एक सड़क दुर्घटना में पल्सर बाइक सवार एक युवक मालखान मुर्मू की मौत इलाज के दौरान हो गई।मृतक तमारी का रहने वाला बताया जा रहा है।
जबकि घायल हुए पल्सर बाइक सवार दो अन्य युवक कुर्ली निवासी राजा महतो और बड़ा लापांग निवासी रथु लोहरा की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बुधवार की सुबह तकरीबन 8:30 बजे घटी उक्त सड़क दुर्घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जेएच05एई-8109 संख्या की पल्सर बाइक पर सवार तीनों युवक चौका की ओर से कांड्रा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान कांड्रा से चौका की ओर जा रही एनएल01जी-3401 संख्या की ट्रेलर के साथ पल्सर बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। घटना के बाद तीनों युवक खून से लथपथ सड़क पर तड़प रहे थे।
इसी दौरान विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए जमशेदपुर से रांची जा रहे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के काफिले की नजर घायल युवकों पर पड़ी। जिसके बाद काफिला रोककर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानवता का परिचय देते हुए खुद रेस्क्यू में जुट गए। तत्काल इसकी जानकारी 108 एंबुलेंस को दी। और एंबुलेंस को घटनास्थल पर बुलाकर तीनों को अस्पताल भिजवाया।
साथ ही चौका थाना पुलिस को सूचित करते हुए मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे चौका पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू करते हुए तीनों घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान एक घायल मालखान मुर्मू की मौत हो गई बताई जा रही है।
