Spread the love

जब पथ निर्माण विभाग मौन तो एक समाज सेवी ने कर दिया सड़क पर बने गढ्ढे का मरम्मत…

चांडिल (विद्युत महतो)

चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सिल्ली टीकर के बीच मिलन चौक पर बने जानलेवा गढ्ढे को समाजसेवी व बैंक कर्मी किरिटी दास ने गुरुवार को अपने स्तर से गीट्टी सीमेंट देकर मरम्मती कराया। आपको बता दूं कि सिल्ली टीकर के बीच पथ निर्माण विभाग द्वारा करीब 6 वर्ष पहले बनाया गया सड़क पर मिलन चौक व तिरूलडीह मिलन चौक सड़क के चौराहे पर ठीक पुल से आगे काली करण सड़क पर एक फीट तक गढ्ढा हो गया था।

आए दिन चौराहे पर बड़े गड्ढे पर वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। पथ निर्माण विभाग द्वारा अब तक संज्ञान नहीं लिया गया और न ही कोई समाजसेवी इस सड़क पर बने जानलेवा गढ्ढे को भरवाने में दिलचस्पी दिखाई। सड़क दुर्घटना होने पर प्रशासन को लोगों का आक्रोश का सामना करना पड़ता है। प्रशासन भी इस गढ्ढे को भरवाने व स्पीड ब्रेकर लगवाने का वादा कर लोगों का विरोध को शांत कर चले जाते हैं और इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है।

राहगीरों को सड़क पर बने गढ्ढे से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। विभाग की उदासीन रवैए से त्रस्त आकर और लोगों का असुविधा को देखते हुए किरिटी दास ने सड़क पर बने जानलेवा गढ्ढे को सीमेंट गीट्टी देकर मरम्मती कराया गया। इस गढ्ढे का मरम्मती होने से लोगों ने राहत की सांस ली और किरिटी दास को धन्यवाद दिया।

Advertisements

You missed