Spread the love

अंगीभूत कालेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद होने पर करेंगे उग्र आंदोलन  : सुदामा हेम्ब्रम…

चांडिल /परमेश्वर साव : अंगीभूत कालेज सिंहभूम महाविद्यालय चांडिल एंव विभिन्न कालेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई इसी सत्र से बंद होने की खबर पर विद्यार्थियों में खासा नाराजगी और चेहरे में मायूसी देखने को मिल रहा है । इस विषय पर झारखण्ड छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष सुदामा हेम्ब्रम ने कहा कि इंटरमीडिएट की नांमाकन महाविद्यालय में बंद कर दिये जाने से पुरे अ़गीभूत कालेजो के लगभग डेढ़ लाख विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में चला जायेगा।

Advertisements
Advertisements

उन्होंने बताया कि यूजीसी की गाइडलाइन और नयी शिक्षा नीति -2020 के तहत राज्य के विश्वविद्यालयों के अंगीभूतो कालेजों में इन्टरमीडिएट की पढ़ाई बंद करने की राणनीति तैयार की जा रही है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष का कहना है कि यह मामला शिक्षा विभाग का है। कॉलेजों का प्राचार्यों का भी कहना कि अभी तक अधिकारिक पुष्टि कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। अगर महाविद्यालय में इन्टरमीडिएट की पढ़ाई बंद होती है तो छात्रों के भविष्य के साथ-साथ दो हजार से अधिक इंटर में कार्यरत शिक्षक व शिक्षिकाएं और कर्मचारी सड़क पर आ जायेंगे। अगर इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद की जाती है तो शिक्षा विभाग के खिलाफ जोरदार उग्र आंदोलन किया जायगा और इसकी सारी जिम्मेदारी खुद शिक्षा विभाग की होगी।

 

Advertisements