Spread the love

बंगला श्रावण माह के अंतिम सोमवार को शिवालयों में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, जल चढ़ाने के लिए लगी भक्तो की कतार…

चांडिल (परमेश्वर साव)

पावन सावन (बंगला) के अंतिम सोमवार को चांडिल क्षेत्र के सभी शिव मंदिर सहित प्राचीन जयदा शिव मंदिर में शिव भक्तों का जनसैलाब दर्शन-पूजन व जलाभिषेक करने के लिए उमड़ा। सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल प्रखण्ड अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी के किनारे स्थित जयदा शिव मंदिर में जल चढाने के लिए चांडिल के अलावा जमशेदपुर, सरायकेला, रांची, बंगाल और ओड़िशा से भी हजारों-हजार के तादाद में श्रद्धालु पहुंचे।

अंतिम सोमवार को जयदा मंदिर में भक्तों की भीड़ सुबह सात बजे से ही लगी रही। मंदिर का पट प्रातः काल छः बजे ही खोल दिया गया था। भक्तों ने लम्बी कतार में लगकर में जलाभिषेक किया एवं बाबा के दर्शन किया। इस दौरान बाबा के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा।

मंदिर परिसर क्षेत्र के आसपास में प्रसाद सहित फलाहार व अन्य सामानों की खरीदारी को लेकर दुकानें सजी थी, जहां से श्रद्धालु अपने मनपसंद की वस्तुओं की खरीदारी की। वहीं इसके अलावा दलमा की चोटी पर स्थित दलमा बूढ़ा बाबा के जलाभिषेक को लेकर भारी उत्साह देखी गई। सभी कोई सच्चे मन से हर-हर महादेव, बोल-बम के जयकारों के साथ बाबा के मंदिरों में जलाभिषेक कर अपने परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।

You missed