श्री श्री प्राचीन शिव मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल हुए चंद्रप्रकाश चौधरी
रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
रामगढ विधानसभा क्षेत्र के परसोतिया स्थित श्री श्री प्राचीन शिव मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी शामिल हुए। कमेटी के सदस्यों द्वारा अतिथि का जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी भगवान शिव के समक्ष माथा टेककर क्षेत्र के सुख समृद्धि के लिए भगवान से आशीर्वाद लिय। चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से क्षेत्र के लोग भक्ति भाव मे लीन हो जाते हैं। लोगों की समस्त दु:ख प्रभु हर लेते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो,दिनेश कुशवाहा,लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा,अरुण अग्रवाल,लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा,नन्दकिशोर कुशवाहा, कुलदीप वर्मा,कमेटी अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Related posts:
