
चांडिल अनुमंडल अस्पताल में अव्यवस्था चरम पर, गर्भवती महिलाएं परेशान
संवाददाता : कल्याण पात्रा
चांडिल (सरायकेला-खरसावां) । चांडिल अनुमंडल अस्पताल में व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। हर महीने की 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जाता है, लेकिन अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं का अभाव गर्भवती महिलाओं के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है।
जांच के लिए आने वाली महिलाओं को अस्पताल में बैठने तक की जगह नहीं मिलती। भीड़ इतनी होती है कि ज़मीन पर बैठने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहता। ऊपर से न पंखे की व्यवस्था है और न ही पीने के पानी की। तेज गर्मी और अव्यवस्थित माहौल में महिलाएं घंटों तक इंतज़ार करने को मजबूर हैं।
एक गर्भवती महिला ने बताया, “हर महीने आना पड़ता है, लेकिन यहां बैठने को कुर्सी तक नहीं है। इतनी गर्मी में कैसे रुका जाए?”
स्थानीय लोगों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन को इन हालात की जानकारी है, लेकिन कोई सुधार नहीं किया जा रहा। लोग इसे प्रशासन की लापरवाही और संवेदनहीनता बता रहे हैं।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि अस्पताल में तत्काल सुविधाओं में सुधार किया जाए, ताकि गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य जांच के दौरान सम्मान और सुविधा मिल सके।
