भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) पूर्वी झरिया लोकल कमेटी की ओर से इलेक्ट्रोल बॉन्ड के मामले को पूर्ण खुलासे किए जाने की मांग पर चासनाला में प्रदर्शन…
चासनाला:सरदार हरेंद्र सिंह
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) पूर्वी झरिया लोकल कमेटी की ओर से इलेक्ट्रोल बॉन्ड के मामले को पूर्ण खुलासे किए जाने की मांग पर चासनाला में प्रदर्शन किया गया।सीपीआई(एम)जिला सदस्य व बीसीकेयू के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुंदरलाल महतो ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि स्टेट बैक ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद बीते शाम पांच बजे के बाद ब्योरा सौपा गया।
अब वेबसाइट पर 15 मार्च तक डाउनलोड करना है, इसके बाद पूरा खुलासा होगा किस राजनीतिक पार्टी को किसने चंदा दिया है।इलेक्टोरल बांड के माध्यम से किस राजनीतिक पार्टियों को चंदा मिले और कितना मिला एवं कौन लोग दिया वह उजागर होना बहुत ही जरूरी है।
मौके पर पूर्वी झरिया लोकल कमिटी सचिव योगेंद्र महतो, कार्तिक ओझा, महावीर दास, रज्जप अंसारी, धनंजय ओझा, पदो रजक, चक्रधर बाउरी, जगदीश महतो, संजीव महतो, कंचन महतो, गुहीराम महता, राजू दास, प्रेमा दास सहित सैकड़ो पार्टी उपस्थित थे।