Spread the love

चाकुलिया को डिग्री कॉलेज निर्माण कार्य समेत अन्य 108 करोड़ की योजनाओं का मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने रिमोट दबाकर दी सौगात, किया लोगों के बीच विभिन्न परिसंपत्तियों का वितरण

चाकुलिया के पूर्णापानी स्थित मारदाबांध में शुक्रवार को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने डिग्री कॉलेज निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस समारोह में बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर मोहंती शामिल थे. शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और विधायक समीर मोहंती ने धमसा बजकर और द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया. चाकुलिया प्रखंड में 55.64 करोड़ की लागत से डिग्री कॉलेज का निर्माण किया जायेगा. इस योजना के साथ साथ 108 करोड़ लागत की दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास रिमोट दबाकर मुख्यमंत्री ने किया. समारोह में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम के पूर्व झामुमो कार्यकर्ताओं ने सीएम चंपई सोरेन को पार्टी के चुनाव चिन्ह तीर धनुष देकर और फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया.

इस दौरान विधायक समीर मोहंती ने कहा की चाकुलिया में डिग्री कॉलेज की स्थापना की मांग वर्षों पुरानी थी. इस क्षेत्र के बच्चे डिग्री कॉलेज नहीं होने के कारण उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते थे. अब मजदूर के बच्चों को भी उच्च शिक्षा प्राप्त होगी. विधायक ने कहा कि बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विकास में डिग्री कॉलेज मील का पत्थर साबित होगा. साथ ही गुरुजी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पढ़ाई की हर आवश्यकता पूरी की जाएगी. निश्चित रूप से आने वाले दिनों में इस डिग्री महाविद्यालय में उच्च शिक्षा की पढ़ाई शुरू की जाएगी. इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अब जमशेदपुर या अन्य शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. विधायक ने कहा कि चाकुलिया में डिग्री कॉलेज के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे अपने घर के नजदीक शिक्षा हासिल करेंगे. आदिवासी, मूलवासी, दलित, पिछड़े और गरीब घरों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त होगी. उच्च शिक्षा प्राप्त कर ही झारखंडी बच्चे आगे बढ़ पायेंगे. उन्होंने कहा कि चाकुलिया में 25 एकड़ जमीन पर 43 करोड़ की लागत से सोलर पावर प्लांट लगाने, स्टेडियम निर्माण और आज डिग्री कॉलेज निर्माण कार्य के साथ साथ विस क्षेत्र में कई विकास योजनाएं पारित हुआ है, जिसका लाभ आने वाले दिनों में लोगों को मिलेगा. कहा की डबल इंजन की सरकार पर इस सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल भारी है. केन्द्र सरकार मंदिर और धर्म के नाम पर बांटने का काम कर रहीं हैं ऐसी सरकार के प्रति लोग सचेत रहें.

सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा की झारखंड बनने के 24 वर्ष बाद भी राज्य अपेक्षित विकास नहीं कर पाया. मुख्यमंत्री ने इसके लिए भाजपा को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार झारखंड के साथ भेदभाव करती है. भाजपा ने सरकार को हमेशा अस्थिर करने का काम किया है और हमारे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजने का काम किया है. श्री सोरेन ने कहा कि गठबंधन की सरकार आपकी सरकार है और सरकार हर प्रखंड में स्मार्ट गांव और स्मार्ट विद्यालय बनाने का काम कर रही है ताकि बच्चें भी बेहतर शिक्षा पा सके. झारखंड को हक का आवास नहीं दिया. इसलिए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की सरकार ने आबुआ आवास योजना शुरू की. राज्य के 3 लाख वंचित लोगों को तीन कमरों का आवास दिया जायेगा. उन्होंने कहा की पूर्व की सरकारों ने राज्य के भीतर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हो रहे 5 हजार सरकारी विद्यालयों को बंद करने का कार्य किया था. प्राइमरी विद्यालय बंद होने से यहां के आदिवासी, मूलवासी, गरीब, मजदूर, किसान सहित सभी वर्ग समुदाय के बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा से वंचित हुए थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार राज्य की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु कृत संकल्पित है. शिक्षा व्यवस्था में सुधार एवं सकारात्मक बदलाव लाने के लिए राज्य में संचालित सरकारी विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय एवं स्मार्ट मॉडल स्कूल के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है. अब राज्य के बच्चे भी निजी विद्यालयों के तर्ज पर इन उत्कृष्ट विद्यालयों में निशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार स्कूलों में अध्यनरत विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति राशि में भी तीन गुना तक की वृद्धि की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उनकी सरकार राज्यवासियों को 125 यूनिट बिजली निशुल्क उपलब्ध कराएगी. यह प्रदेश धनी प्रदेश के रूप में जाना जाता है परंतु यहां की जनता गरीबी रेखा से नीचे रहकर जीवन-यापन करती है. उच्च शिक्षा के लिए पैसों की कमी होनहार विद्यार्थियों के लिए अभिशाप बनती है. इस स्थिति को बदलने के लिए उनकी सरकार विद्यार्थियों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से मदद कर रही है. इस योजना के तहत उच्च शिक्षा के डिग्री हेतु जरूरत के हिसाब से शिक्षा ऋण उपलब्ध कराई जा रही है.

इस मौके पर सीएम के सचिव राजकमल कुमार, शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव जॉर्ज कुमार, सीएम के प्रेस सलाहकार धर्मेन्द्र गोस्वामी, ग्रामीण पलिस अधीक्षक, प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, उप प्रमुख कविता साव, साहेबराम मांडी, असित मिश्रा, शिवचरण हांसदा, समीर दास, दासो हेंब्रम, बलराम महतो, बुबाई दास, गौतम दास, राजा बारिक, विशाल बारिक, राकेश महंती, शुभदीप दास, पुलक रंजन महापात्र, पिटला दास, गणेश दत्त, अभिलाष पटनायक, श्याम मांडी समेत अन्य उपस्थित थे.

 

Advertisements

You missed